करे जीवनसाथी का चुनाव राशि के अनुसार-
प्राचीनकाल से ज्योतिष शास्त्र का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव रहा है | जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओ जन्म,नौकरी, विवाह इत्यादि में ज्योतिष के द्वारा अनुकूलता देखी जाती रही है | खासकर वैवाहिक सम्बन्ध करते समय वर तथा वधु की जनम पत्रिका (Horoscope) के मिलान की प्रथा है | इस सम्बन्ध में हम आपको किस राशी की किस राशी के साथ परिपूर्ण जोड़ी होगी,बता रहे है |

1.मेष (Aeris)
मेष राशी वाले आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते है | उनकी सोच सकरात्मक होती है | इस राशी वालो की जोड़ी मिथुन तथा सिंह राशी के व्यक्तिओ के साथ उत्तम होती है | इनकी जोड़ी कुम्भ तथा धनु राशी के साथ भी अनुकल हो सकती है |
2.वृषभ (Taurus)
इस राशी के लोग कला प्रेमी,सुविधा भोगी प्रवत्ति के होते है | इनकी जोड़ी वृश्चिक तथा कर्क राशी के लोगो के साथ परिपूर्ण होती है | किन्तु तुला एवं मीन राशी के लोगो के साथ भी अनुकुल हो सकती है |
हथेली की ये रेखा बताती है कैसा बीतेगा आपका वैवाहिक जीवन
3.मिथुन (Gemini)
इस राशी के लोग वाचाल तथा विचारक प्रवृति के होते है | इनकी जोड़ी मेष तथा वृश्चिक राशी के लोगो के साथ उत्तम होती है | किन्तु मिथुन राशी के साथ अतिउत्तम होती है | तुला राशी के साथ भी अच्छी जोड़ी हो सकती है |
4.कर्क (Cancer)
इस राशी के लोग गंभीर, भावनात्मक तथा जज्बाती होते है | इनकी जोड़ी वृश्चिक तथा वृषभ राशी के साथ अतिउत्तम होती है | कन्या,मेष तथा मीन राशी के साथ भी जोड़ी सफल हो सकती है |
5.सिंह (Leo)
इस राशी के लोग प्रेम में आस्था रखते है तथा सकारात्मक सोच के साथ महत्वाकांक्षी होते है | इनकी जोड़ी तुला एवं कन्या राशी के साथ अतिउत्तम हो सकती है | मेष,वृषभ एवं कुम्भ राशी वालो के साथ भी सामान्य वैवाहिक जीवन बिताया जा सकता है |
अपनी कुंडली के योगों से जानिए आपकी लव मैरिज होगी या अरेंज
6.कन्या (Virgo)
इस राशी के लोग प्रेम को जीवन का आधार मानते है तथा सुख सुविधओ को पसंद करते है | कर्क एवं मकर राशी के साथ जीवन उत्तम हो सकता है | किन्तु मिथुन,वृषभ,धनु राशी वालो के साथ भी अच्छा तालमेल हो सकता है |
7.तुला (Libra)
इस राशी के लोग न्यायप्रिय तथा आदर्शवादी होते है | ये विचारो से भौतिकप्रधान होते है | इनकी जोड़ी सिंह तथा वृषभ राशी वालो के साथ सफल हो सकती है | कुम्भ तथा मिथुन राशी के साथ भी अनुकूल हो सकती है | मेष एवं तुला राशी वालो के साथ भी सामान्य दांपत्य जीवन हो सकता है |
8.वृश्चिक (Scorpio)
इस राशी के लोग भावुक,ईर्ष्यावादी तथा विवादग्रस्त होते है | इस राशी के लोगो का विवाह वृषभ तथा कर्क राशी के लोगो के साथ उत्तम होता है | किन्तु मिथुन एवं कन्या राशी के साथ भी अच्छा जीवन बिताया जा सकता है |
9.धनु (Sagittarius)
इस राशी के लोग चुस्त,चंचल एवं फुर्तीले होते है | ये अपने लक्ष्य को साधनेवाले होते है | इनका स्वयं की राशी के साथ अच्छा मेल होता है | कुम्भ,मेष एवं मीन राशी के साथ भी जोड़ी उत्तम होती है
10.मकर (Capricorn)
इस राशी के लोगो में गजब का आत्मविश्वास होता है | ये लोग कठोर किन्तु हमदर्दी का भाव रखते है | इस राशी के लोगो की जोड़ी कन्या तथा वृषभ राशी के साथ उत्तम होती है किन्तु मीन राशी के साथ भी सामान्य जीवन बिताया जा सकता है |
11.कुम्भ (Aquarius)
इस राशी के लोग सोम्य एवं शालीन होते है | ये लोग सकारात्मक तथा दार्शनिक सोच रखते है | इस राशी के लोगो का मेष तथा तुला राशी के साथ अच्छा तालमेल होता है | किन्तु मिथुन एवं कुम्भ राशी के साथ भी अच्छी जोड़ी बन सकती है |
12.मीन (Pisces)
इस राशी के लोग आकर्षण व्यक्तित्व के स्वामी होते है | ये कार्यकुशल तथा प्रेमी स्वाभाव के होते है | इनकी जोड़ी धनु तथा मकर राशी के साथ उत्तम होती है |किन्तु तुला एवं वृषभ के साथ भी अच्छा जीवन बिताया जा सकता है |
Download Astrogurutips App To Consult Best Astrologers Now.
What's Your Reaction?






